Join WhatsApp Group!

E-Sprinto Rapo: मात्र ₹62 999 रुपए में मिलेगा 100 km लंबी रेंज वाला नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

E-Sprinto Rapo: भारत में वर्तमान समय में बहुत सारी किफायती बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। जिसमें आपको लंबी रेंज के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम E-Sprinto है। इसमें आपको 100 किलोमीटर की लंबी रेंज मिल जाती है। जिसके साथ आप इसको काफी दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक स्लो स्पीड स्कूटर है। जिसको चलाने के लिए आपको न लाइसेंस की जरूरत होती है और न ही रजिस्ट्रेशन की। चलिए इस स्कूटर के बारे में पूरी बात जानते हैं।

E-Sprinto Rapo Range And Performance

इलेक्ट्रिक स्कूटर के आकर्षक डिजाइन का वाहन है। जो आपको एक अच्छा अनुभव दे सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक 250W BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जिसके साथ एक लिथियम आयन बैटरी पैक दिया जाता है। इस मोटर और बैटरी के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और साथ ही 100 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ये एक शानदार परफॉर्मेंस है। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट पोर्टेबल चार्जिंग सपोर्ट भी देता है। जो स्कूटर को केवल 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Highlights of E-Sprinto Rapo

रेंज100km
टॉप स्पीड25km/h
चार्जिंग टाइम4 hr
टायर साइज12″
वजन150kg
कीमत₹62,999

E-Sprinto Rapo Features and Technology

इस नए E-Sprinto Rapo इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स मिलते हैं जो इसको काफी प्रीमियम लुक देता है। स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, एलाय व्हील, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, पोर्टेबल चार्जर भी कई एडवांस टेक्नोलॉजी मिलती है। अगर आपको एक सस्तीऔर लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

E-Sprinto Rapo Price

नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लंबी रेंज व एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। जो इसको काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बनता है। Repo की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत ₹54,999 से शुरू होती है, जो ₹62,999 तक आती है। यह एक अच्छा और किफायती कीमत है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से आप इसे बुक कर सकते हैं।

E-Sprinto Rapo Specifications

NameE-Sprinto Rapo
Motor Power 250(w)
StartingPush Button Start
SpeedometerDigital
Seat TypeSingle
Body TypeElectric Bikes
Width720 mm
Length1840 mm
Height1150 mm
Top Speed25 km/hr
Motor TypeBLDC
TyreTubeless

मेरा नाम शिवम है, मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं और मुझे आर्टिकल लिखने के क्षेत्र में मुझे 5 साल का एक्सपीरियंस है। मैं इन 5 सालों में अलग-अलग क्षेत्र में आर्टिकल लिख चुका हूं। इस 5 सालों में हमने 50+ से भी ज्यादा वेबसाइट पर काम कर चुका हूं और इन 5 साल में हमें रिसर्च का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। इसलिए मैं सटीकता के साथ जानकारी आप लोगों के साथ प्रदान करता हूं।

Leave a Comment