Electric Car: इलेक्ट्रिक ऑटो बाजार का दायरा हर रोज बढ़ता चला जा रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर तक को भी शामिल किया गया है। हाल ही में इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में Yakuza Karishma Electric Car पेश कर दिया गया है। जो की EV मार्केट की सबसे सस्ती और छोटी इलेक्ट्रिक कर में से एक बेहतरीन कार होगी। इससे पहले भी MG COMET EV जैसे धांसू और छोटी इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च कर चुका है।
Yakuza Karishma Electric Car
इस इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा के सिरसा में स्थित एक इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग के कंपनी द्वारा बनाई जा रही है। और इस इलेक्ट्रिक कार को एक बेहतरीन तरीके से EV मार्केट में उतारने का प्लान कर रही है। इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah पावर वाले बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।
इसके अलावा कंपनी ने यह दावा कर रही है, कि यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में करीब-करीब 50 से 60 किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम है। काफी बेहतरीन साबित होने वाली है, इस इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने में 6 -7 घंटे तक का समय लगता है।
शॉर्ट में कुछ जानकारी
Name | Yakuza Karishma Electric Car |
रेंज | 50-60 किलोमीटर |
टॉप स्पीड | 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे |
बैटरी | 60v42ah पावर वाले बैटरी |
कीमत | 1.79 लाख रुपये एक्स शोरूम |
3 सीटर वाली होगी यह इलेक्ट्रिक कार
कंपनी ने यह भी जानकारी पुष्टि की है कि यह कर 3 सीटर वाली होगी। इसके अलावा लुक को काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है। इसके अलावा इस EV कार में आपको एलइडी एस प्रोजेक्टर ,हेड लैंप, एलइडी फोग लैंप ,डोर हैंडल , कनेक्ट एलइडी पावर विंडो जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगा।
इसकी कीमत है आपके बजट के अनुकूल
अगर कीमत की बात कर तो इस छोटी सी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1,79,000 के एक्स शोरूम होने वाली है। इसे खरीदने के लिए आप कंपनी के द्वारा जारी की गई ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- Vivo ने लॉन्च किया 66 watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 256GB स्टोरेज वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, देखें कीमत और फीचर्स
- Oneplus ने लॉन्च किया 100 वाट चार्जर वाला और Snapdragon 7 Gen 3 का तगड़ा प्रोसेसर के साथ, जल्दी देखें कीमत और फिचर्स
- आयुष्मान कार्ड की नई लिस्ट, यहां से करें लिस्ट में अपना नाम चेक
- सिर्फ इन लोगों को मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, ऐसे देखे अपना नाम, PM Kisan Yojana Beneficiary List 2024
- इस योजना में केवल ₹500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए – यहां से देखें पूरी जानकारी