MG Cyberster Sport Car: लॉन्च हो गया सबसे सस्ती स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार, जाने पूरी डिटेल व कीमत !

MG Cyberster Sport Car: आजकल हमारे देश के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के ओर काफी जल्दी आकर्षित हो रहे हैं। इसे देखते हुए सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक नॉर्मल वाहन से लेकर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार तक को लांच कर रहे हैं। एमजी मोटर द्वारा लांच किए गए एक स्पोर्ट्स कार के बारे में आपको बताएंगे। जिसका लुक देखकर आप बिल्कुल हैरान रह जाएंगे। यह स्पोर्ट्स कार को अच्छी फीचर्स और बेहतरीन रेंज के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। और इस इलेक्ट्रिक सपोर्ट कर का नाम MG Cyberster है।
MG Cyberster Electric Sport Car

EV मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार को EV सेक्टर लॉन्च करके बहुत ही ज्यादा तहलका मचाया था। स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी कंपनी ने बहुत ही धांसू मार्केट को पेश किया है। यह एक ऐसे इलेक्ट्रिक कार है, जो की अभी के समय के हर युवा को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। इससे पहले एमजी मोटर्स अपने छोटू इलेक्ट्रिक कार एमजी COMET EV को मार्केट में लॉन्च किया था। जो की EV मार्केट में काफी तहलका मचा रही है।
एमजी मोटर्स ने मार्केट में लॉन्च की है एक इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर
MG Cyberster Sport Car: इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। जो की सिंगल चार्ज में करीब 230 किलोमीटर की रेंज को आसानी से देने में सक्षम है। यह कार 3.3kW AC चार्ज के साथ आएगी। इस कर में लगे लिथियम आयन बैटरी को लगभग 7 घंटे में फुल चार्ज कर सकती है। सबसे गलत बात यह है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस नए इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार में ग्लेमर एडिशन, स्टाइल एडिशन और पायनियर एडिशन लॉन्च कर दिया है।

इस इलेक्ट्रिक सपोर्ट कार में 77 kWh बैटरी का इस्तेमाल किया है। जो की 536 bhp डबल मोटर सेटअप के साथ आएगी। और 725 nm का टॉर्क को भी जेनरेट करती है।
क्या होगी कीमत इस नए स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार की

MG Cyberster Sport Car: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सपोर्ट कर की कीमत लगभग 36 लाख 95 हजार ₹207 रखे हैं। इस कर की कुल लंबाई 4535mm, चौड़ाई 1913 mm, और व्हीलबेस 2690 mm तक होगा।
- Vivo S18 Launch Date In India, Style Speed और शानदार Camera सबकुछ एकदम कमाल!
- 50MP कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ आया Realme का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन इतना सस्ता
- Realme का सबसे सस्ता 5G ख़रीदे मात्र 7,499 में, 50MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ
- मात्र 5,999 में ख़रीदे, दमदार Infinix 5G DSLR कैमरा और धांसू फीचर्स के साथ Jbl स्पीकर, जल्दी ले लो पछताओगे
- Latest Moto G34 5G: आ गया भारत के बाजार में 5000 mAh बैटरी के साथ किफायती कम दामों में, जल्दी खरीद लो !