Mobile

Upcoming Mobile Phones: 2024 के जनवरी में धूम मचाने आ रहे हैं। वनप्लस, सैमसंग, वीवो और श्यओमी के नए बेहतर स्मार्टफोन !

Upcoming Mobile Phones: अगर आप स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के शौक रखते हैं। तो इससे जुड़ी जानकारी अगर आप पसंद करते हैं। तो जनवरी 2024 आप के लिए काफी अच्छा होने वाला है। oneplus से लेकर Xiaomi स्माटफोन ब्रांड नई साल में अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतर स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।

श्यओमी की बहू -प्रतीक्षित रेडमी नोट 13 सीरीज से लेकर वनप्लस 12 तक की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा कर चुका है। वीवो x100 सेट को भी जनवरी की शुरुआत में लॉन्च कर दिया जाएगा। सैमसंग भी अपने मोस्ट-अवेटेड गैलेक्सी s24 अल्ट्रा सीरीज के लिए तैयार है। हम आपको केवल उस डिवाइसेज के बारे में बता रहे है। जिन्हें आप 2024 के पहले महीने में देख सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Upcoming Mobile Phones OnePlus 12

Phones OnePlus 12
Phones OnePlus 12

वनप्लस 12 स्मार्टफोन को विश्व के चीन में 5 दिसंबर को लांच कर दिया गया है। वनप्लस 11 के अपग्रेड वेरिएंट में क्वालकॉम का सबसे फास्ट चिपसेट आपको मिलेगा। भारत सहित ग्लोबल मार्केट में वनप्लस के इस हैंडसेट को 23 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा। वनप्लस के इस हैंड सेट में आपको 6.8 इंच का 2k के अमेंडमेंट डिस्प्ले दी गई है।

इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 का प्रोसेसर मिलेगा। और साथ ही 5400 mAh की बैटरी पावर भी आपको मिलेगा। और इसके साथ 100 W का और 50 वाट का वायरलेस चार्जर आपको मिलेगा। इस डिवाइस में 50 एमपी का प्रायमरी, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 64 एमपी का टेली फोटो सेंसर वाला कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलेगा।

यहां से देखें👇👇👇
👉 दिवाली ऑफरJoin
👉 यहां ऑर्डर करेंJoin

Upcoming Mobile Phones OnePlus 12R

OnePlus 12R
OnePlus 12R

वनप्लस 12r स्मार्टफोन को चीन में वनप्लस 12 के साथ ब्रांडिंग के तहत लॉन्च कर दिए जाने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वनप्लस ने यह कंफर्म कर लिया है। कि फोन को वनप्लस 12 के साथ भारत समेत ग्लोबल मार्केट में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगा। वनप्लस 12 आर सीरीज की बात कर तो अभी तक यह फोन सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव रहे हैं। पहली बार वनप्लस 12r को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा।

Vivo X100 Pro, X100

Vivo X100 Pro, X100
Vivo X100 Pro, X100

Upcoming Mobile Phones: खास तौर पर यह डिवाइस फोटोग्राफी पर फोकस वो x100 और वो x100 प्रो स्माटफोन को ग्लोबल 14 दिसंबर को लांच किया जाना है। यह स्मार्टफोन नवंबर में चीन में पेश किया जाएंगे। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर दिया गया है। 50MP मेगापिक्सल बायोनिक सेंसर है।

जो अपर्चर एफ/1.75 और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ मिलेगा। इसके अलावा इस हैंडसेट मेंगापिक्सल 200 डिग्री फील्ड ऑफव्यू अल्ट्रा वाइड और 50 एमपी का टेलीफोटो सर्टिफाइड लेंस मिलेगा। 100X ज़ूम तक ऑफर करता है।

वहीं वीवो एक्स100 में अपर्चर एफ/1.57 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलेगा। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल अपर्चर टेलिफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए जायेंगे।

Upcoming Mobile Phones Xiaomi Redmi Note 13 Series

Xiaomi Redmi Note 13 Series
Xiaomi Redmi Note 13 Series

रेडमी नोट 13 सीरीज को भारत के बाजार में 4 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन लॉन्च होगा। रेडमी नोट 13 सीरीज को पहले ही चीन में सितंबर में लॉन्च किया जा चुका है। हाई एंड रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में 6.6 इंच का 1.5K के अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस हैंडसेट में 1800 की पिक ब्राइटनेस भी आपको मिलेगी।

इस डिवाइस में मीडिया टेक डायमंड सिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर भी आपको मिलेगा। साथ ही 5000 माह की बैटरी पैक मिलेगी। सबसे अच्छा बात यह है की 120W का फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप सी मिलेगा। ip68 रेटिंग भी मिलेगी। वहीं किफायती रेडमी नोट 13 में डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट और 33W फास्ट चार्जिंग टाइप स USB देखने को मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Series

Samsung Galaxy S24 Series
Samsung Galaxy S24 Series

Upcoming Mobile Phones: सैमसंग गैलेक्सी s24 स्विच को भारत के बाजार में 17 जनवरी 2024 को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले सैमसंग इवेंट में लॉन्च कर दिखाया गया है। इस सीरीज के हैंडसेट में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 प्रोसेसर आपको देखने को मिलेगा। सीरीज में कंपनी ने नए गैलेक्सी ए आई स्मार्ट फीचर्स की भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Shivam Kumar

मेरा नाम शिवम है, मैं इस वेबसाइट का ऑनर हूं और मुझे आर्टिकल लिखने के क्षेत्र में मुझे 5 साल का एक्सपीरियंस है। मैं इन 5 सालों में अलग-अलग क्षेत्र में आर्टिकल लिख चुका हूं। इस 5 सालों में हमने 50+ से भी ज्यादा वेबसाइट पर काम कर चुका हूं और इन 5 साल में हमें रिसर्च का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है। इसलिए मैं सटीकता के साथ जानकारी आप लोगों के साथ प्रदान करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button